न्यूजीलैंड में भूकंप के तेज झटके

न्यूजीलैंड (New zealand) में कल दोपहर 8 घंटे में तीन बड़े भूकंप (Earthquake) आए। तीनों की तीव्रता (The intensity) इतनी ज्यादा थी कि बड़ा नुकसान हो सकता था, लेकिन फिलहाल किसी के हताहत होने की खबर नही है। न्यूजीलैंड की राष्ट्रीय आपातकालीन (National emergency) प्रबंधन एजेंसी ने कहा कि वह अभी भी यह आकलन कर रही है कि क्या भूकंप की वजह से सुनामी आ सकती है। भूकंप की तीव्रता 7.3 मापी गई।

एजेंसी ने तट के पास रहने वाले लोगों को सलाह दी कि अगर वे तेज या लंबे समय तक झटकों को महसूस करते हैं तो वे तुरंत ऊंचे मैदानी क्षेत्रों में चले जाएं।

‘अमेरिकी भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण’ ने कहा कि प्रारंभिक तौर पर भूकंप की तीव्रता 6.9 मापी गई है और जिसका केंद्र जिस्बॉर्न शहर से लगभग 178 किलोमीटर (111 मील) दूर 10 किलोमीटर (छह मील) की गहराई में स्थित था।