अरविंद केजरीवाल ने लगवाई कोरोना वैक्सीन

दिल्ली के मुख्यमंत्री (Delhi’s chief minister) अरविंद केजरीवाल (Arvind kejriwal) ने आज कोरोना वायरस वैक्सीन (Coronavirus Vaccine) की पहली डोज लगवाई। मुख्यमंत्री को यह टीका दिल्ली सरकार के अस्पताल एलएनजीपी में लगा। केजरीवाल की उम्र 52 साल की है लेकिन वह पिछले 10 वर्षों से मधुमेह का इलाज करा रहे हैं। इसलिए वह टीकाकरण के दूसरे चरण में वैक्सीन लगवाने के लिए पात्र हैं। टीकाकरण के दूसरे चरण में 60 साल से ऊपर के लोगों और गंभीर बीमारी से युक्त 45 साल से अधिक के व्यक्तियों को टीका लगाया जा रहा है। अस्पताल में केजरीवाल के माता-पिता को भी टीका लगा।

टीका लगने के बाद मीडिया से बातचीत में अरविंद केजरीवाल ने कहा, ‘मेरा और मेरे माता-पिता को एलएनजीपी अस्पताल में आज कोरोना टीके का पहला डोज लगा है। हमें कोविशील्ड का टीका लगा है। टीका लगने के बाद हमें कोई परेशानी नहीं हुई और हमारा स्वास्थ्य ठीक है। टीका लगवाने के पात्र लोगों से मेरी अपील है कि वे आगे आकर इसे लगवाएं।