प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एम्स में लगवाई कोरोना वैक्सीन

आज देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने राजधानी दिल्ली के एम्स (AIIMS) में कोरोना की पहली वैक्सीन लगवाई है (Get vaccinated)। वैक्सीन लगवाने के साथ ही पीएम मोदी ने सभी लोगों से भारत को कोरोना मुक्त करने में योगदान देने की अपील भी किया। प्रधानमंत्री ने ट्वीट किया, “मैंने एम्स में कोविड-19 वैक्सीन का पहला डोज ले लिया। कोरोना के खिलाफ वैश्विक लड़ाई को मजबूत करने में हमारे डॉक्टरों और वैज्ञानिकों ने जितनी तेजी से काम किया, वह उल्लेखनीय है।” पीएम  ने लोगों से वैक्सीन लेकर भारत को कोविड महामारी से मुक्त करने में सहयोग की गुहार लगाई। उन्होंने कहा, “मैं उन सभी से वैक्सीन लेने का आग्रह करता हूं जो इसके लिए योग्य हैं। आइए, हमसब मिलकर भारत को कोविड-19 मुक्त बना दें।”