
भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) इंग्लैंड के खिलाफ चौथे टेस्ट मैच में नहीं खेलेंगे। उन्होंने निजी कारणों से बीसीसीआई से छुट्टी मांगी है। आज बीसीसीआई (BCCI) की ओर से जारी एक बयान के मुताबिक, व्यक्तिगत कारणों के चलते इंग्लैंड के खिलाफ चौथे टेस्ट मैच में जसप्रीत बुमराह नहीं खेलेंगे। भारतीय टीम मैनेजमेंट उनके विकल्प के तौर पर बाहर से किसी खिलाड़ी को शामिल नहीं करेगा।
चौथे टेस्ट में बुमराह की जगह टीम में से ही उमेश यादव या मोहम्मद सिराज को शामिल किया जा सकता है। भारत और इंग्लैंड के बीच यह आखिरी टेस्ट मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में 4 मार्च से खेला जाएगा। भारत श्रंखला में अभी 2-1 से आगे है। वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचने के लिए भारत को आखिरी टेस्ट सिर्फ ड्रॉ करने की जरूरत है।