
देश में पांच जगह विधानसभा चुनाव होने की तैयारी शुरु हो गई है (Vidhansabha elections at 5 places)। चुनाव आयोग ने चार राज्यों पश्चिम बंगाल, तमिलनाडु, असम, केरल और एक केंद्र शासित प्रदेश पुद्दुचेरी में विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान कर दिया है (West Bengal, Tamilnadu, Assam, Kerala and Puducherry)। ये चुनाव अलग-अलग चरणों में होंगे। इसके साथ ही सभी जगह आदर्श चुनाव संहिता भी लागू हो गई है।
ये विधानसभा चुनाव 27 मार्च से लेकर 29 अप्रैल तक चलेंगे। सभी जगह अलग-अलग तारीखों पर मतदान होगा, लेकिन सभी के नतीजे एक ही दिन 2 मई को एक साथ आएंगे।
पश्चिम बंगाल में 8 चरणों में चुनाव होंगे। पहला चरण 27 मार्च, दूसरा 1 अप्रैल, तीसरा 6 अप्रैल, चौथा 10 अप्रैल, पांचवां 17 अप्रैल, छठा 22 अप्रैल, सातवां 26 अप्रैल और आठवां तथा अंतिम चरण 29 अप्रैल को होगा। वहीं असम में तीन चरणों 27 मार्च, 1 अप्रैल और 6 अप्रैल को मतदान होगा। इसके अलावा तमिलनाडु, केरल और पुद्दुचेरी में 6 अप्रैल को एक ही चरण में मतदान होंगे।