बिहार के नवादा जिले में एक जंगली हाथी ने 4 लोगों की ली जान

बिहार (Bihar) के नवादा जिले (Nawada District) में एक जंगली हाथी ने 4 लोगों की जान ले ली। इसके बाद उस हाथी की हर हरकत पर नजर रखी जा रही है। हाथी फिलहाल गया जिले के वजीरगंज प्रखंड (Wazirganj Block) क्षेत्र में मौजूद है। पटना चिड़ियाघर (Patna Zoo) और गया के साथ ही बंगाल के बांकुड़ा से विशेष टीमें आई हुई हैं, जो हाथी की हरकतों की जांच कर रही हैं।

कल पूरे दिन आतंक मचाने के बाद आज यह जंगली हाथी नवादा सीमा को पार करके गया जिले में घुस गया है। इसकी जानकारी नवादा जिला अधिकारी यशपाल मीणा ने दी। उन्होंने बताया कि देर रात जंगली हाथी गया जिले के वजीरगंज थाना क्षेत्र के चंदा गांव में देखा गया था। वहां के खेतों में उसके पांव के निशान स्पष्ट देखे गए हैं। यही नहीं खेत से गुजरने के दौरान उसने फसलों को भी नष्ट किया है। उसी आधार पर यह कयास लगाए जा रहे हैं कि हाथी उसी रास्ते से होते हुए जंगल की ओर प्रवेश कर गया।