बड़े-बड़े दिग्गजों ने नरेंद्र मोदी स्टेडियम की पिच को बताया खराब

अहमदाबाद टेस्ट (Ahmedabad test) में भारत ने इंग्लैंड को 10 विकेट से हरा दिया। हालांकि भारत की जीत से ज्यादा इस बात की चर्चा है कि यह मुकाबला महज दो दिन में ही खत्म हो गया। साथ ही खेल के दूसरे दिन 17 विकेट गिरे। पूरे मुकाबले में गिरीं 30 में से 28 विकेट अकेले स्पिन गेंदबाजों को मिलीं। मैच खत्म होने के बाद कई दिग्गज खिलाड़ियों ने इस पिच पर सवाल खड़े किये। भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व खिलाड़ी युवराज सिंह, हरभजन सिंह, वीवीएस लक्ष्मण (Yuvraj Singh, Harbhajan Singh, VVS Laxman) ने इस पिच को खराब बताया, वहीं पूर्व कप्तान सुनील गावस्कर और भारतीय कप्तान विराट कोहली ने इस पिच पर बल्लेबाजों के खराब प्रदर्शन को दोष दिया। इंग्लैंड के कप्तान जो रूट (Joe Root) ने कहा कि अहमदाबाद की पिच (Ahmedabad Pitch) सही थी या खराब यह आईसीसी तय करेगी।