![Bharat Band](https://www.news15.in/wp-content/uploads/2021/02/Bharat-Band-696x464.jpg)
देश भर के व्यापारियों (All India Traders) ने कल 26 फरवरी को भारत बंद का ऐलान किया है (announcement of Bharat Bandh on tomorrow 26 Feb)। व्यापारियों की संस्था ‘द कन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स’ (सीएआईटी) ने इस बंद की घोषणा की है। यह बंद देश में लगातार बढ़ रहे पेट्रोल-डीजल के दामों, गुड्स एवं सर्विस टैक्स तथा ई-बिल (GST and E-bill) को लेकर किया जा रहा है।
वहीं पूरे देश की लगभग 40 हजार व्यापारिक संस्थाओं ने सीएआईटी की तरफ से घोषित इस भारत बंद का समर्थन किया है। इन संस्थाओं से लगभग 8 करोड़ व्यापारी जुड़े हुए हैं। यह बंद जीएसटी में बदलाव करने तथा ई-वे बिल को खत्म करने को लेकर किया जा रहा है।