बढ़ते घाटे के कारण रेलवे ने बढ़ाया रेल किराया

भारतीय रेलवे (Indian Railway) ने बढ़ते घाटे के कारण रेल किराया बढ़ा दिया है (increase rail fare)। कोरोना काल के दौरान रेलगाड़ियां बंद होने की वजह से रेलवे को भारी घाटा हुआ है। अब इसकी भरपाई के लिए रेलवे ने कुछ रेलगाड़ियों के किराए में बढ़ोतरी करने का ऐलान किया है।

जानकारी के अनुसार, रेलवे ने सिर्फ कम दूरी की पैसेंजर ट्रेनों का किराया ही बढ़ाया है। अब इन पैसेंजर ट्रेनों का किराया मेल और एक्सप्रेस ट्रेनों के अनारक्षित किराए के बराबर कर दिया गया है। रेलवे का कहना है कि कम दूरी की पैसेंजर ट्रेनें सिर्फ 3% ही हैं, इसलिए इनका किराया बढ़ने से काफी कम यात्रियों पर इसका असर पड़ेगा।

पता चला है कि टिकटों में यह वृद्धि पिछले एक महीने से जारी है। इसके लिए रेलवे ने कोई सूचना नहीं दी और चुपचाप से टिकटों के दाम बढ़ा दिए। रेलवे का कहना है कि यह रेल किराया इसलिए बढ़ाया गया है ताकि कोरोना से बचाव के लिए कम यात्री ही रेल में सफर कर सकें। कम दूरी की यात्रा का किराया अधिक बढ़ाया गया है। 20 किलोमीटर तक की दूरी की यात्रा का किराया दोगुना हो गया है। वहीं लंबी दूरी के किराए में कम वृद्धि की गई है।