बिहार में शराब तस्करों ने की पुलिस दारोगा की हत्या

बिहार में शराब तस्करों (Liquor smugglers in Bihar) ने एक पुलिस दारोगा की हत्या कर दी (Killed police inspector)। सीतामढ़ी के मेजरगंज में पुलिस की एक टीम शराब तस्करों पर छापा मारने गई थी। तभी दोनों पक्षों में मुठभेड़ हो गई। इसमें एएसआई दिनेश राम शहीद हो गए। उनके साथ चौकीदार लालबाबू पासान भी घायल हो गए। जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने एक बदमाश रंजन सिंह को मौत के घाट उतार दिया।

पुलिस को एक जगह कुछ शराब तस्करों के इक्टठा होने की गुप्त सूचना मिली थी। इसके बाद पुलिस की एक टीम छापा मारने के लिए वहां पहुंची। अपने आप को घिरता देख तस्करों ने पुलिस पर गोलीबारी शुरू कर दी। एक गोली एएसआई दिनेश राम के सिर में लगी, जिससे घटनास्थल पर ही उनकी मौत हो गई। इसके बाद पुलिस ने भी एक बदमाश को मार गिराया। बाकी लोग वहां से फरार हो गए, जिन्हें पकड़ने के लिए पुलिस जगह-जगह छापेमारी कर रही है।

कहने को तो बिहार में शराबबंदी है, लेकिन यहां आए दिन अवैध शराब पकड़ी जाती है। शराब तस्कर खुलकर अपना व्यापार चला रहे हैं। प्रशासन की तरफ से कोई कार्रवाई नहीं होने से उनके हौसले लगातार बुलंद होते जा रहे हैं।