जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग जिले में मुठभेड़, 2 आतंकी ढेर

जम्मू-कश्मीर (Jammu and Kashmir) के अनंतनाग जिले (Anantnag District) के शालगुल वन क्षेत्र में आतंकवादियों और सुरक्षाबलों में मुठभेड़ हो गई (Encountered)। आज सुबह श्रीगुफ्वारा में हुई इस मुठभेड़ में 2 अज्ञात आतंकवादी मारे गए। आतंकवादियों की मौजूदगी के बारे में एक विशेष सूचना के आधार पर सुरक्षाबलों द्वारा इलाके में घेराबंदी करने और तलाशी अभियान शुरू करने के बाद यह मुठभेड़ हुई। जैसे ही सुरक्षाबल उस स्थान पर पहुंचे, जहां आतंकवादी छिपे हुए थे, आंतकवादियों ने अंधाधुंध गोलीबारी शुरू कर दी और मुठभेड़ शुरू हो गई। पुलिस को आशंका है कि कुछ और आतंकी भी छिपे हो सकते हैं, इसलिए तलाशी अभियान जारी है।