
पूरे भारत में कोरोना का प्रकोप (Corona outbreak) फिर से तेजी से बढ़ रहा है। इसको देखते हुए दिल्ली सरकार (Delhi Government) ने एक नया आदेश जारी किया है। दिल्ली में 26 फरवरी से 15 मार्च तक आने वाले पांच राज्यों (Five states) के लोगों को अपनी कोरोना निगेटिव रिपोर्ट (Corona Negative Report) दिखानी होगी। अब इन पाँच राज्यों केरल, महाराष्ट्र, छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश और पंजाब (States Kerala, Maharashtra, Chhattisgarh, Madhya Pradesh and Punjab) से आने वाले लोगों को कोरोना की निगेटिव रिपोर्ट आरटी पीसीआर जांच के लिए दिखाना अनिवार्य हो गया है।
आंकड़ों के अनुसार, बीते सप्ताह सामने आए कोरोना के 80 फीसदी से ज्यादा मामले इन्हीं पांच राज्यों से आने वाले लोगों में पाए गए हैं। इसी को देखते हुए दिल्ली सरकार ने यह कदम उठाया है। बता दें कि इन पांच राज्यों के नोडल अधिकारियों से कहा गया है कि वह दिल्ली जाने वाले यात्रियों की 72 घंटे पुरानी आरटी पीसीआर टेस्ट रिपोर्ट को सुनिश्चित करें।
आपको बता दें कि यह आदेश परिवहन के हर माध्यम जैसे रेल, हवाई जहाज, बस आदि से दिल्ली आने वाले यात्रियों पर लागू होगा। यहां यह बात ध्यान देने वाली है कि कार से दिल्ली आने वाले यात्रियों पर यह आदेश लागू नहीं होगा।