
उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर जिले में (Shahjahanpur of UP) दो बच्चियों के अचानक गायब होने की खबर आई थी (Two girls missing)। खोजबीन करने पर एक खेत से इनमें से एक बच्ची का शव मिला है (one found dead)। वहीं उसी की थोड़ी दूरी पर दूसरे खेत से दूसरी बच्ची घायल अवस्था में मिली है (Second injured)। इसके बाद पूरे इलाके में हडकंप मच गया है। पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंच कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार, यह घटना शाहजहांपुर के कांट थाना क्षेत्र के भानपुर गांव की है। यहां कल दो बच्चियां स्कूल के हैंडपंप पर नहाने गईं थीं। इनमें से एक 8 साल की तथा दूसरी 4 साल की है। काफी देर तक जब ये दोनों घर नहीं पहुंची तो परिजनों ने इन्हे ढूंढना शुरू किया। तभी कुछ ही दूरी पर सरसों के खेत में एक बच्ची की लाश पड़ी मिली। बच्ची के शरीर पर कई घाव थे जिससे लगता है कि उसकी हत्या की गई है। उसके बाद देर रात एक गन्ने के खेत से दूसरी बच्ची घायल अवस्थी में मिली। उसे गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई। मृतक बच्ची की लाश को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है, जबकि घायल बच्ची का अभी इलाज चल रहा है। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।