आज सुबह कर्नाटक (Karnataka) के चिकबलपुर (Chikkaballapur) जिले में एक बड़ा हादसा हो गया। यहां पत्थर की एक खदान में जिलेटिन (Gelatin) की छड़ों को हटाते समय तेज धमाका हुआ, जिसके कारण 6 लोगों की मौत हो गई है।
इस घटना पर कर्नाटक के मुख्यमंत्री बी.एस. येदियुरप्पा (Chief Minister B.S. Yeddyurappa) ने दुख जताते हुए कहा कि जिला प्रभारी मंत्री और वरिष्ठ अधिकारियों को पूरी जांच करने और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया है। वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने भी कर्नाटक के चिकबलपुर में हुई दुर्घटना पर दुख जताया है और घायलों के जल्द ठीक होने की कामना की है। प्रधानमंत्री मोदी ने ट्वीट कर लिखा, ‘कर्नाटक के चिकबलपुर में हुए हादसे से दुखी हूं। मृतकों के परिवारजनों के साथ मेरी संवेदनाएं हैं। घायलों के जल्दी ठीक होने की कामना है।’
आपको बता दें कि मुख्यमंत्री बी.एस. येदियुरप्पा के गृह निवास शिवमोगा में भी 22 जनवरी को ऐसे ही एक हादसे में 6 लोगों की ही मौत हो गई थी।