आज पगड़ी संभाल दिवस है (Turban Handle Day)। किसान आंदोलन में बैठे किसान आज अपने स्वाभिमान की रक्षा के लिए तरह-तरह की पगड़ियां पहन कर (wearing different turbans) सरकार के कृषि कानून का विरोध कर रहे हैं (Protesting agriculture laws)। इस मौके पर दिल्ली के सिंघु व टिकरी बार्डर तथा पंजाब-हरियाणा में किसान कई कार्यक्रम आयोजित कर रहे हैं।
यह पगड़ी संभाल दिवस शहीद भगत सिंह के चाचा अजीत सिंह एवं स्वामी सहजानंद सरस्वती की याद में मनाया जाता है। सरदार अजीत सिंह का जन्म आज ही के दिन 23 फरवरी 1881 को पंजाब में हुआ था। 1907 में अंग्रेज सरकार ने किसानों के खिलाफ तीन कानून बनाए थे, जिसके विरोध में ‘पगड़ी संभाल ओए जट्टा’ अभियान चलाया गया था। तब अजीत सिंह ने ब्रिटिश सरकार का सार्वजनिक तौर पर खुलेआम विरोध किया था।
तभी से हर साल 23 फरवरी को पगड़ी संभाल दिवस के रुप में मनाया जाता है। यह आंदोलन संघर्षशील किसानों के लिए एक प्रेरणास्त्रोत बना हुआ है। यही कारण है कि आज भी इसी से प्रेरित होकर किसान पूरे देश में इस दिवस को मना रहे हैं।