
बॉलीवुड़ के जाने-माने अभिनेता स्वर्गीय सुशांत सिंह राजपूत (Late Sushant Singh Rajput) को मरणोपरांत एक खास फिल्म पुरुस्कार से सम्मानित किया गया है। उन्हें ‘क्रिटिक्स बेस्ट एक्टर’ (Critics Best Actor) का ‘दादा साहेब फाल्के पुरस्कार’ (Dada Saheb Phalke Award) दिया गया है। इससे सुशांत के प्रशंसकों के बीच एक खुशी की लहर दौड़ गई है।
शनिवार रात को मुंबई में ‘दादा साहेब इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल अवॉर्ड्स’ 2021 का आयोजन किया गया था (DPIFF)। इसमें बॉलीवुड के दिवगंत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत को क्रिटिक्स बेस्ट एक्टर का पुरस्कार देने की घोषणा की गई। सुशांत को यह पुरस्कार उनकी आखिरी फिल्म ‘दिल बेचारा’ में अभिनय के लिए दिया गया है। इसकी जानकारी DPIFF ने अपने सोशल मीडिया इंस्टाग्राम अकाउंट पर देते हुए लिखा है, ‘क्रिटिक्स बेस्ट एक्टर – दिवंगत श्री सुशांत सिंह राजपूत (1986-2020)।
इसके अलावा सर्वश्रेष्ठ फिल्म का पुरस्कार अजय देवगन की फिल्म ‘तान्हाजी : द अनसंग वॉरियर’ को मिला है। फिल्म ‘लक्ष्मी’ के लिए सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का पुरस्कार अक्षय कुमार को, तो फिल्म ‘छपाक’ के लिए सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री का पुरस्कार दीपिका पादुकोण को मिला है। वहीं सर्वश्रेष्ठ निर्देशन के लिए अनुराग बसु को फिल्म ‘लुडो’ के लिए चुना गया है।