
बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता विवेक ओबेरॉय (Actor Vivek Oberoi) ने हाल ही में एक चमचमाती महंगी और स्टाइलिश (costly and stylish bike) बाइक खरीदी है। ऐसे में वे अपनी पत्नी को लेकर उस बाइक पर रोमांटिक अंदाज में घर से बाहर लंबी सवारी पर निकले। ऐसा करते समय वे बिना हेलमेट और मास्क के दिखे। इतना ही नहीं इस बीच वह अपने प्रशंसकों से भी बड़े अच्छे ढंग से मिले। लेकिन इस बीच मुंबई पुलिस ने विवेक ओबेरॉय का चालान भी काट दिया (Mumbai Police cut challan)।
दरअसल, विवेक ओबेरॉय ने एक हार्ले डेविडसन मोटरसाईकिल खरीदी है। उन्होंने इस बारे में खुद अपने इंस्टाग्राम पर प्रशंसकों को बताया। विवेक ने वेलेंटाइन डे के दिन अपनी पत्नी को इसका सरप्राइज दिया और फिर उनको अपने साथ बाइक पर घुमाने ले गए। उस समय न तो उन्होंने हैलमेट पहन रखा था और न ही मॉस्क लगाया हुआ था। इसके बाद खबर आई कि ऐसा करने के अपराध में मुंबई ट्रैफिक पुलिस ने विवेक ओबेरॉय को उनके नाम का चालान भेजा है। मुंबई की जुहू पुलिस ने विवेक ओबेरॉय के खिलाफ आईपीसी की धारा 188, 269 मोटर वाहन एक्ट की धारा 129, 177 और कोरोना एपिडेमिक एक्ट की धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है।