पीएम नरेंद्र मोदी ने की नीति आयोग की बैठक की अध्यक्षता

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने (PM Narendra Modi) आज नीति आयोग की बैठक की अध्यक्षता की (Presided Niti Aayog meeting)। आज सुबह आयोजित की गई नीति आयोग की 6वीं गवर्निंग काउंसिल की बैठक में पीएम मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए मौजूद लोगों को संबोधित किया।

नीति आयोग की इस बैठक में प्रधानमंत्री ने देश के विभिन्न राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ बातचीत की। उन्होंने देश में कोरोना काल के दौरान आए बदलावों के बारे में बताया। उन्होंने कहा कि देश अब विकास का और इंतजार नहीं कर सकता, सबके मिलकर काम करने से ही सफलता हासिल हो पाएगी।

पीएम मोदी ने इस मौके पर बोलते हुए कहा, ‘हमने देखा कि किस तरह कोरोना काल के दौरान केंद्र और राज्य सरकारों ने मिलकर काम किया, जिससे कोरोना के खिलाफ लड़ाई में देश सफल हो पाया। इससे दुनिया में भारत की एक अच्छी छवि का निर्माण हो सका। गरीबों के जीवनस्तर में बदलाव हो रहा है। निजी क्षेत्र भी देश की विकास यात्रा में और ज्यादा उत्साह से आगे आ रहा है। हमें निजी क्षेत्र की ऊर्जा का सम्मान करना है और उसे आत्मनिर्भर भारत के अभियान में मौका भी देना है।’