कोलकाता में बीजेपी की युवा नेता पामेला गोस्वामी कोकीन सहित गिरफ्तार

कोलकाता में पुलिस (Police in Kolkata) ने बीजेपी की युवा नेता पामेला गोस्वामी को गिरफ्तार कर लिया है (arrested BJP leader Pamela Goswami)। आरोप है कि कल पामेला अपनी कार में 100 ग्राम कोकीन लेकर जा रही थीं (Cocaine found in car)। उनके साथ उनके दोस्त प्रोबिर कुमार डे भी थे। उनको भी गिरफ्तार कर लिया गया है।

पुलिस के अनुसार, यह मामला कल न्यू अलीपुर इलाके में एनआर एवेन्यू का है। पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि पामेला कोकीन ले कर जा रही हैं। इसके बाद पुलिस ने पामेला को उस समय गिरफ्तार कर लिया, जब वह अपनी कार खड़ी करने जा रही थीं। पामेला के बैग और कार के अन्य हिस्सों से करीब 100 ग्राम कोकीन बरामद हुई है। कार में मौजूद उनके दोस्त प्रोबिर कुमार डे को भी गिरफ्तार कर लिया गया है।

मामले की जानकारी देते हुए एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि पामेल गोस्वामी पिछले कुछ समय से मादक पदार्थों की तस्करी में संलिप्त थीं। पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि वह अपने सहयोगी प्रबीर के साथ किसी को मादक पदार्थ देने जा रही हैं। इसके बाद आठ वाहनों में सवार होकर पुलिसकर्मियों ने गोस्वामी की कार को घेर लिया। तलाशी के दौरान उनसे कोकीन बरामद हुई। जिसके बाद उन्हें उनके दोस्त के साथ गिरफ्तार कर लिया गया।