झारखंड में 1 मार्च से खुलेंगे स्कूल और कॉलेज

वैश्विक महामारी (Global epidemic) के चलते पिछले काफी दिनों से बंद पड़े स्कूल, कॉलेज, कोचिंग (School, College, Coaching) समेत कई अन्य संस्थानों को खोलने की अनुमति झारखंड सरकार ने दे दी है। इसके तहत जहां 8वीं से 11वीं के छात्र स्कूल जा सकेंगे, वहीं सभी सरकारी ऑफिस रोस्टर को खत्म कर शत- प्रतिशत उपस्थिति अनिवार्य की गयी है। इसके अलावा आईटीआई, पार्क, सिनेमा हॉल, कौशल विकास केंद्र समेत अन्य संस्थानों को खोलने की अनुमति भी मिल गई है।

अब सरकारी कार्यालयों में कर्मचारियों की 100 प्रतिशत उपस्थिति अनिवार्य की जाएगी और कक्षा आठवीं से ऊपर की कक्षाएं स्कूलों और कालेजों में दोबारा शुरू की जाएंगी। झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन (Chief Minister Hemant Soren) ने मीडिया को बताया कि राज्य में लोगों के स्वास्थ्य का ध्यान रखते हुए सरकार लॉकडाउन (Lockdown) की शर्तों में धीरे-धीरे ढील दे रही है और इसी उद्देश्य से यह फैसला किया गया कि 1 मार्च से केंद्र सरकार की तरफ से तय मानक संचालन प्रक्रिया (SOP) के तहत राज्य में सभी सिनेमा हाल भी अब 50 प्रतिशत क्षमता के साथ खोले जाएंगे।