उन्नाव कांड में मृतक दोनों लड़कियों का हुआ अंतिम संस्कार

उत्तर प्रदेश के उन्नाव कांड (Unnao incident of UP) में जिन दो लड़कियों की मौत हो गई थी, उनका आज अंतिम संस्कार कर दिया गया है (Funeral of both the dead girls)। इनकी पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट से खुलासा हुआ है कि इनकी मौत जहर के सेवन से हुई है। वहीं तीसरी लड़की की हालत अभी भी गंभीर बनी हुई है।

उन्नाव के असोहा थाना के बबुरहा गांव में कल तीन लड़कियां खेत में संदिग्ध हालत में मिली थीं। इनमें से दो की मौत हो गई थी, जबकि एक लड़की अभी भी अस्पताल में जिंदगी और मौत की जंग लड़ रही है। वहीं दोनों मृतक लड़कियों को आज पुलिस की कड़ी सुरक्षा के बीच परिवार के लोगों ने घटनास्थल के पास ही खेतों में दफना दिया।

इस मामले में पीड़िता के भाई के अनुसार, तीनों लड़कियां हर रोज काम के लिए खेतों में जाया करती थीं। ऐसे में बिना सबूत के किसी पर शक करना ठीक नहीं है। वहीं इस मामले में उन्नाव पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस की कई टीमों का गठन कर मामले की जांच की जा रही है।