यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उन्नाव घटना पर दिए आदेश

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM of UP Yogi Adityanath) ने उन्नाव की घटना पर गहरा दु:ख व्यक्त किया है (Express deep grief on Unnao incident)। उन्होंने डीजीपी से इस घटना की पूरी रिपोर्ट उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं। ट्विटर पर मुख्यमंत्री ने इस घटना पर शोक व्यक्त करते हुए कहा कि यह घटना अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण है। अस्पताल में सरकारी खर्च पर पीड़िता का बेहतर इलाज किया जा रहा है।

वहीं राज्य के पुलिस महानिदेशक एससी अवस्थी ने बताया कि घटना की गंभीरता को देखते हुए वरिष्ठ अधिकारियों के नेतृत्व में जांच के लिए स्थानीय पुलिस द्वारा छह टीमें गठित की गई हैं। मौके पर पुलिस की यह टीमें बारीकी से मुआयना कर रही हैं। घटनास्थल पर छोटी से छोटी चीजों की भी पड़ताल की जा रही है, ताकि कोई भी सबूत छूटने न पाए।