लगातार 10 दिनों तक पेट्रोल, डीजल के दामों में वृद्धि

पेट्रोल और डीजल के दामों (Petrol-Diesel Price) में वृद्धि का सिलसिला आज लगातार 10वें दिन भी जारी रहा। राजधानी दिल्ली (Capital Delhi) में पेट्रोल का भाव ₹90 प्रति लीटर के करीब, जबकि डीजल का दाम ₹80 प्रति लीटर के पार चला गया है। दिल्ली में लगातार 10 दिनों में पेट्रोल ₹2.93 लीटर महंगा हो गया है, जबकि डीजल के दाम में ₹3.16 प्रति लीटर की वृद्धि हुई है।

उधर, कच्चे तेल के दाम में भी तेजी का सिलसिला लगातार जारी है। बेंचमार्क कच्चा तेल ब्रेंट क्रूड का भाव 65 डॉलर प्रति बैरल के पार चला गया है। तेल विपणन कंपनियों ने आज पेट्रोल के दाम में दिल्ली में 34 पैसे, कोलकाता (Kolkata) में 33 पैसे, मुंबई (Mumbai) में 32 पैसे और चेन्नई (Chennai) में 30 पैसे प्रति लीटर की वृद्धि की। डीजल के दाम में दिल्ली और कोलकाता में 32 पैसे जबकि मुंबई में 34 पैसे और चेन्नई में 30 पैसे प्रति लीटर की वृद्धि की गई है।

इंडियन ऑयल के अनुसार, दिल्ली, कोलकाता, मुंबई और चेन्नई में पेट्रोल का भाव बढ़कर क्रमश: ₹89.88, ₹91.11, ₹96.32 और ₹91.98 प्रति लीटर हो गया है। वहीं डीजल की कीमतें भी दिल्ली, कोलकाता, मुंबई और चेन्नई में बढ़कर क्रमश: ₹80.27, ₹83.86, ₹87.32 और ₹85.31 प्रति लीटर हो गई हैं।