![salman khan](https://www.news15.in/wp-content/uploads/2021/02/salman-khan-696x497.jpg)
बॉलीवुड़ के मशहूर अभिनेता सलमान खान और शाहरुख खान (Salman Khan and Shahrukh Khan) एक बार फिर से स्क्रीन पर धमाका मचाने की तैयारी में हैं। प्रशंसक (fan) इस बात को लेकर उत्साहित हैं कि फिर से दोनों खान धमाका करने के लिए सिनेमाघर (movie theater) में आ रहे हैं। बिग बॅास-14 वीकेंड का वार के दौरान सलमान खान ने इस बात का इजहार कर दिया कि वह पठान की शूटिंग जल्द शुरू करने वाले हैं। ऐसे में दोनों का साथ में आना तो तय है। लेकिन क्या इस बार भी दोस्ती का रिश्ता दोनों के बीच फिल्म में दिखाई देगा, तो ऐसा बिल्कुल नहीं है। पठान एक बड़ी एक्शन फिल्म है और दोनों पर्दे पर एक्शन लुक में दिखाई देंगे। जानकारी के मुताबिक सलमान-शाहरुख की जोड़ी बुर्ज खलीफा पर एक्शन सीन करने के लिए पूरी तरह से तैयारी कर रही है।