दक्षिण अफ्रीका के फाफ डु प्लेसिस ने टेस्ट क्रिकेट से लिया संन्यास

दक्षिण अफ्रीका (South Africa) के महान बल्लेबाज फाफ डु प्लेसिस (Faf du Plessis) ने टेस्ट क्रिकेट (Test Cricket) से संन्यास ले लिया है (Has retired)। उन्होंने अपने टेस्ट करियर (Test career) में 69 टेस्ट में 40 से कुछ ज्यादा की औसत से 4,163 रन बनाए थे। उन्होंने इस फॉर्मेट में कुल 10 शतक और 21 अर्धशतक जमाने का कमाल कर दिखाया था। फाफ ने सोशल मीडिया (social media) पर पोस्ट शेयर कर इस बात की जानकारी साझा की है। फाफ डु प्लेसिस ने अपने टेस्ट करियर का आगाज साल 2012 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ किया था। बता दें कि हाल ही में ऑस्ट्रेलियाई टीम को दक्षिण अफ्रीका के दौरे पर जाना था लेकिन कोरोना के चलते क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने इस दौरे को स्थगित कर दिया है। फाफ ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेलना चाहते थे लेकिन दौरे के स्थगित होने के कारण उन्होंने टेस्ट क्रिकेट से आखिरकार संन्यास का ऐलान कर दिया है।