
जम्मू-कश्मीर (Jammu Kashmir) में आज विस्फोट से भरा एक कुकर मिला (Cooker filled with explosive), जिसे सुरक्षाबलों ने नष्ट कर दिया। इससे एक बडी आतंकी साजिश को नाकाम कर दिया गया है।
जम्मू पुलिस ने इस मामले में एक बयान जारी करते हुए कहा कि आज सुबह जम्मू-पूंछ हाईवे पर मंजाकोट के पास गश्त के दौरान एक संदिग्ध कुकर मिला। इसके बाद पूरे इलाके को सील कर दिया गया। सभी वाहनों की आवाजाही पर रोक लगा दी गई। इसके बाद बम डिस्पोजल स्क्वाड को मौके पर बुलाया गया, जिसने इस विस्फोटक को निष्क्रिय किया।
इस बारे में मंजाकोट के थाना प्रभारी ने बताया कि एक लकड़ी के बक्से में प्रेशर कुकर में संदिग्ध विस्फोटक रखा गया था। इसमें से कुछ तारें भी लटक रही थीं। इसके बाद बम डिस्पोजल स्क्वाड को बुलाया गया जिसने इस विस्फोटक को नष्ट कर दिया। पुलिस इस मामले में जांच कर रही है। बालू की बोरियों और बख्तरबंद गाड़ियों से जगह को सुरक्षित करने के बाद यातायात को बहाल कर दिया गया है।