टूलकिट कांड में धालीवाल की सहयोगी अनिता लाल भी शामिल

दिल्ली हिंसा से जुड़े टूलकिट मामले (Toolkit case) में अब और नए खुलासे हो रहे हैं। इसमें अब एक नया नाम सामने आ रहा है। खालिस्तान समर्थक एमओ धालीवाल की सहयोगी (Assistant of Dhaliwal) अनिता लाल (Anita Lal also involved) भी अब पुलिस के निशाने पर है।

दिल्ली पुलिस के अनुसार अनिता लाल टूलकिट मामले में सातवां नाम है। इससे पहले छह लोगों के नाम इस मामले में आ चुके हैं, जिनमें से दिशा रवि को गिरफ्तार किया जा चुका है। अनीता लाल कनाडा की रहने वाली है और खालिस्तान समर्थक एमओ धालीवाल की करीबी बताई जा रही है। वह खालिस्तानी समर्थक पोएटिक जस्टिस संस्था की सह संस्थापक भी है। दिल्ली में हुई हिंसा को भड़काने के लिए बनाए गए टूलकिट में अनीता लाल के भी हाथ होने के सबूत मिले हैं। साथ ही पुलिस इस बात का भी पता लगा रही है कि धालीवाल की जूम मीटिंग में अनीता लाल भी शामिल थी या नहीं। वहीं एक और शख्स पुनित का नाम भी इस मामले में आ रहा है। बताया जा रहा है कि वह भी खालिस्तान समर्थक धालीवाल का करीबी है।