
महाराष्ट्र स्टेट बोर्ड ऑफ सेकेंड्री एंड हॉयर सेकेंड्री एजुकेशन (MSBSHSE) ने कक्षा 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं की तिथियां घोषित कर दी हैं (Dates have been announced)। महाराष्ट्र बोर्ड के मुताबिक, कक्षा 10वीं की परीक्षाएं 29 अप्रैल से शुरू होगी और 20 मई को खत्म हो जाएंगी। वहीं कक्षा 12वीं की परीक्षाएं 23 अप्रैल से शुरू होकर 21 मई तक चलेंगी। महाराष्ट्र बोर्ड एचएससी (HSC) और एसएससी (SSC) की संभावित परीक्षाओं का टाइम टेबल बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट www.mahahsscboard.in पर उपलब्ध है। जिन छात्रों ने महाराष्ट्र बोर्ड की 10वीं व 12वीं कक्षा की परीक्षाओं के लिए आवेदन फॉर्म भरा था और जो परीक्षा देने की तैयारी कर रहे हैं, वे बोर्ड की इस ऑफिशियल वेबसाइट से चेक कर सकते हैं।