
अफगानिस्तान (Afghanistan) की एक मस्जिद (Mosque) में बम बनाने का प्रशिक्षण दिया जा रहा था। इसी बीच वहां जोरदार धमाका हुआ, जिससे 30 तालिबानी आतंकियों की मौत हो गई (30 Taliban militants died)। अफगान नेशनल आर्मी ने एक बयान में इस बारे में जानकारी दी है। बताया गया है कि मारे गए लोगों में छह विदेशी भी थे।
जानकारी के मुताबिक, दौलताबाद के कुलतक गांव की मस्जिद में तालिबानी लड़ाकों को बम और आइईडी बनाने का प्रशिक्षण दिया जा रहा था। अफगान नेशनल आर्मी का कहना है कि धमाका इतना भयावह था कि लाशों के चीथड़े उड़ गए, जिसके चलते मारे गए विदेशी लोगों की शिनाख्त नहीं हो पाई। अफगानिस्तान के सुरक्षा अधिकारियों ने बताया कि एक अन्य घटना में कुंदुज प्रोविन्स में तालिबान द्वारा प्लांट किए गए आइईडी में ब्लास्ट होने से दो बच्चों की जान चली गई।