अरविंद केजरीवाल की बेटी हर्षिता को ठगने वाले तीन लोग गिरफ्तार

दिल्‍ली के मुख्‍यमंत्री अ‍रविंद केजरीवाल (Chief Minister Arvind Kejriwal) की बेटी हर्षिता (Harshita) से ठगी के मामले में तीन लोगों को गिरफ्तार (Arrested) किया गया है। हर्षिता केजरीवाल से 7 फरवरी को ₹34,000 की ठगी की गई थी। जानकारी के मुताबिक, ठगी करने के लिए साजिद, कपिल और मानवेंद्र नाम के तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। एक मुख्‍य आरोपी फरार है, जो ई-कॉमर्स साइट्स (E-commerce sites) पर फेक अकाउंट्स बनाता था। दिल्‍ली पुलिस ने इस संबंध में सिविल लाइंस थाना में धोखाधड़ी का एक मामला दर्ज किया था।

आपको बता दें कि, हर्षिता ने एक सोफा बेचने के लिए ई-कॉमर्स वेबसाइट पर विज्ञापन डाला था। एक शख्‍स ने खरीदारी में दिलचस्‍पी दिखाते हुए हर्षिता से इसके बारे में संपर्क किया। भुगताना करने के लिए अकाउंट सही है या नहीं, इसकी जांच का बहाना बनाकर उसने हर्षिता के खाते में छोटी सी रकम डाली। फिर उसने हर्षिता को एक QR कोड भेजा और कहा कि उसे स्‍कैन करें, ताकि तय रकम उनके खाते में डाली जा सके। जब हर्षिता ने ऐसा किया तो उनके खाते से ₹20,000 कट गए। जब उन्‍होंने शिकायत की तो उस शख्‍स ने कहा कि ऐसा गलती से हो गया। फिर उसने पैसा वापिस करने के नाम पर एक QR कोड दोबारा भेजा और उसे स्‍कैन करने को कहा। जब हर्षिता ने इस बार स्‍कैन किया तो उनके अकाउंट से ₹14,000 फिर कट गए। यानी दो बार में हर्षिता से कुल ₹34,000 की ठगी हुई थी।