
उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) की राजधानी लखनऊ (Capital Lucknow) में अजीत सिंह हत्याकांड मामले के मुख्य आरोपी शूटर गिरधारी (Shooter Girdhari) को आज पुलिस मुठभेड़ में मार गिराया गया। गिरधारी 13 फरवरी से तीन दिन की पुलिस रिमांड पर था। लखनऊ के विभूतिखंड इलाके की पुलिस और वाराणसी पुलिस ने कल उससे कई घंटों तक पूछताछ की थी। पुलिस की तरफ से दावा किया जा रहा है कि आज गिरधारी ने फरार होने की कोशिश की जिस दौरान उसने पुलिस पर गोली चलाई। पुलिस ने जवाबी कार्रवाई की जिसमें सहरा अस्पताल के पास गिरधारी को गोली लगी और वहीं उसकी मौत हो गई।
इस मुठभेड़ में एक दारोगा समेत दो पुलिसकर्मी भी घायल हुए हैं। उपनिरीक्षक अख्तर सैयद उस्मानी के नाक पर चोट आई है, जबकि एसएसआई अनिल कुमार सिंह की दाहिनी बाजू पर गोली छूते हुए निकल गई। वहीं विभूतिखंड के इंस्पेक्टर चंद्रशेखर के बुलेटप्रूफ जैकेट में एक गोली लगी है।