उत्तराखंड त्रासदी में और शव मिले, बचाव कार्य जारी

उत्तराखंड के चमोली जिले में आई त्रासदी (Tragedy in Chamoli of Uttarakhand) के बाद लगातार बचाव कार्य जारी है (rescue work continues)। इसी के चलते कल रविवार को 15 और शव मिले हैं (more dead bodies found)। अब तक कुल 53 लोगों के शव मिल चुके हैं। वहीं आशंका जताई जा रही है कि अभी भी पूरे इलाके से 154 लोग लापता हैं।

तपोवन-विष्णुगाड सुरंग में फंसे लोगों को बाहर निकालने के लिए सेना, एनडीआरएफ, एसडीआरएफ और आईटीबीपी का संयुक्त बचाव अभियान जारी है। इसी के चलते कल आठवें दिन पांच शव एनटीपीसी की तपोवन-विष्णुगाड सुरंग से मिले, जबकि सात शव रैणी गांव से और एक शव रूद्रप्रयाग जिले से मिला है।

उम्मीद है कि जल्द ही सुरंग के भीतर की पूरी वास्तविक स्थिति का पता चल जाएगा। अभी भी सुरंग में काफी मलबा भरा है। अब तक इसमें से करीब 150 मीटर तक मलबा निकाला जा चुका है। वहीं सुरंग की ड्रिलिंग का काम भी चल रहा है। जेसीबी मशीनों से मलबा निकालने का काम युद्ध स्तर पर जारी है।