इस महीने की 15 तारीख को दीया मिर्जा लेंगी 7 फेरे

बॉलीवुड की अभिनेत्री दीया मिर्जा (Dia Mirza) को लेकर एक बड़ी खबर आ रही है। वह जल्द ही एक व्यवसायी वैभव रेखी (Vaibhav Rekhi) से शादी करने वाली हैं। दीया मिर्जा (Dia Mirza Marriage) इसी महीने की 15 तारीख को वैभव रेखी संग 7 फेरे लेंगी।

जानकारी के मुताबिक, वैभव रेखी मुंबई के एक व्यवसायी हैं और बांद्रा के पाली हिल इलाके में रहते हैं। 15 फरवरी को मुंबई में वे दीया मिर्जा के साथ शादी करने जा रहे हैं। इस शादी समारोह में केवल परिवार के सदस्यों तथा करीबी दोस्तों की ही उपस्थिति होगी। यह एक निजी समारोह होगा, जिसमें दोनों परिवारों के करीबी लोग ही शिरकत करेंगे।

आपको बता दें कि यह दीया मिर्जा की दूसरी शादी है। इससे पहले भी वे साहिल संघा से शादी कर चुकी हैं। हालांकि दोनों ने 2019 में सोशल मीडिया पर अलग होने की घोषणा की थी। अपने अलगाव की घोषणा करते हुए उन्होंने कहा था कि दोनों के रिश्ते अलग होने के बाद भी काफी अच्छे हैं। दोनों ने एक ज्वॉइंट स्टेटमेंट में हस्ताक्षर करते हुए इस बात की घोषणा की थी।