सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल पर हमले की साजिश

भारत के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल (National Security Advisor Ajit Doval) पर हमले की साजिश का पर्दाफाश हुआ है (conspiracy to attack exposed)। पाकिस्तान के आतंकवादी संगठन जैश के एक आतंकी हिदायतुल्लाह ने इसका खुलासा किया है। जम्मू-कश्मीर पुलिस ने कुछ दिनों पहले ही हिदायतुल्लाह को गिरफ्तार किया था। उससे हुई पूछताछ के दौरान इस बात का पता चला है।

इस साजिश का खुलासा करते हुए हिदायतुल्लाह ने बताया कि पाकिस्तान भारत के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल पर हमले के लिए पैनी नजर रखे हुए है। इसके लिए डोभाल के दफ्तर की रेकी तक कराई गई है। उसने ही इस रेकी के वीडियो पाकिस्तान में जैश के हैंडलर के पास भेजे हैं। पूछताछ में पता चला है कि जब से भारत ने पाकिस्तान में सर्जिकल स्ट्राइक की है, तब से ही पाकिस्तान अजीत डोभाल पर हमला करने की फिराक में है। आतंकी हिदायतुल्लाह के इस खुलासे के बाद अजीत डोभाल के घर और दफ्तर के बाहर कड़ी सुरक्षा कर दी गई है।

पता चला है कि जम्मू-कश्मीर पुलिस ने 6 फरवरी को आतंकवादी संगठन लश्कर-ए-मुस्तफा (एलईएम) के स्वयंभू प्रमुख हिदायतुल्लाह को गिरफ्तार किया था। वह देश में एक बड़ी आतंकी वारदात की फिराक में था।