
हरियाणा (Haryana) के रोहतक (Rohtak) में गोलीबारी की एक घटना सामने आई है। यहाँ के मेहर सिंह अखाड़े (Mehar Singh Arena) में हुई गोलीबारी में 5 लोगों की मौत हो गई, जबकि 2 अन्य लोग घायल हो गए। इस घटना की सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंच गई। घटना का मुख्य कारण पुरानी रंजिश बताया जा रहा है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।
जानकारी के अनुसार, यह घटना कल रोहतक जिले में हुई। गोली लगने की वजह से प्रदीप मलिक, साक्षी, पूजा समेत पांच लोगों की मृत्यु हो गई, जबकि दो लोग घायल हो गए, जिन्हें इलाज के लिए पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि हमें जाट कॉलेज के जिम्नेजियम में गोलीबारी की सूचना मिली थी। यह कहना मुश्किल है कि यह घटना कैसे हुई। मरने वाले पांचों लोग एक ही परिवार के हैं? इस सवाल पर भी पुलिस अधिकारी ने कहा कि सभी एक ही परिवार के हैं या रिश्तेदार, अभी बताना मुश्किल है, पुलिस मामले की जाँच कर रही है।