![amazon](https://www.news15.in/wp-content/uploads/2021/02/amazon-696x464.jpg)
मशहूर ऑनलाइन विक्रेता कंपनी अमेजॉन ने अब रिलायंस-फ्यूचर समझौते को रोकने के लिए (To stop Reliance-Future deal) सुप्रीम कोर्ट का दरवाज़ा खटखटाया है (Amazon reaches Supreme Court)। इससे पहले दिल्ली हाई कोर्ट ने इस मामले में लगे स्टे को हटा दिया था, जिसके बाद अमेजॉन ने अपना कदम अब सुप्रीम कोर्ट की ओर बढ़ाया है।
जानकारी के अनुसार, फ्यूचर ग्रुप ने पिछले साल रिलायंस के साथ अपना रिटेल, होलसेल, लॉजिस्टिक और वेयरहाउसिंग बिजनेस बेचने के लिए एक समझौता किया था। वहीं अमेजॉन का कहना है उसने फ्यूचर ग्रुप में 49 फीसदी की हिस्सेदारी ली हुई है। इस तरह से फ्यूचर ग्रुप ने उसके साथ पहले से ही हो रखे समझौते को तोड़ा है। इस समझौते के अनुसार फ्यूचर ग्रुप का बिजनेस बेचे जाने से पहले अमेजन को फर्स्ट रिफ्यूजल का अधिकार है।
बता दें कि रिलायंस-फ्यूचर समझौते को रोकने के लिए अमेजॉन ने सिंगापुर की अंतर्राष्ट्रीय आर्बिट्रेशन अदालत में भी याचिका डाली थी। हालांकि भारत में इस समझौते को सीसीआई से मंजूरी मिल चुकी है। वहीं केंद्र सरकार और सेबी ने भी इस पर अपनी मुहर लगा दी है।