![Lalu](https://www.news15.in/wp-content/uploads/2020/08/Lalu-696x497.jpg)
चारा घोटाले (fodder scam) की सजा काट रहे बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव (Former Chief Minister Lalu Prasad Yadav) को फिलहाल झारखंड उच्च न्यायालय (high Court) की तरफ से कोई राहत नहीं मिली है। न्यायाधीश अपरेश कुमार सिंह (Justice Aparesh Kumar Singh) ने लालू यादव की जमानत याचिका पर सुनवाई को टालते हुए सुनवाई की अगली तारीख 19 फरवरी तक टाल दी है। लालू प्रसाद की ओर से याचिका में कहा गया है कि उन्होंने जेल में 42 माह 28 दिनों की हिरासत अवधि पूरी कर ली है।
आपको बता दें कि लालू प्रसाद यादव चारा घोटाला मामले में सजा काट रहे हैं। कुछ समय पहले स्वास्थ्य बिगड़ने के बाद उन्हें रांची के रिम्स अस्पताल में भर्ती कराया गया था। लेकिन, बीते दिनों अचानक लालू यादव की तबीयत ज्यादा बिगड़ गई थी। उनके बेहतर इलाज के लिए उन्हें दिल्ली के एम्स (AIIMS) में भर्ती कराया गया है, जहां फिलहाल उनका इलाज जारी है।