दिल्ली के मंगोलपुरी में जन्मदिन पार्टी के दौरान हत्या

दिल्ली के मंगोलपुरी (Mangolpuri of Delhi) में जन्मदिन पार्टी के दौरान हत्या की खबर आ रही है (Murder in birthday party)। पार्टी में हुए झगड़े के बाद 25 साल के एक युवक रिंकू शर्मा की चार लोगों ने चाकू मारकर हत्या कर दी। इस मामलें में पुलिस ने चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। इनकी पहचान जाहिद, दानिश, इस्लाम और नाटू के रुप में हुई है।

पुलिस के अनुसार, यह वारदात बुधवार रात को मंगोलपुरी इलाके में हुई। यहां पर एक जन्मदिन की पार्टी में कुछ लोगों का आपस में झगड़ा हो गया। इसके बाद चार आरोपियों ने रिंकू शर्मा नामक युवक को चाकुओं से गोद कर मार डाला। मामले की जांच की जा रही है।

पुलिस को जांच में पता चला है कि चारों आरोपी रिंकू को पहले से जानते थे। कुछ समय पहले इनका रिंकू से झगड़ा हो गया था। बीच-बचाव करके मामले को ठंड़ा कर दिया गया था। इसका बदला लेने के लिए आरोपियों ने बुधवार रात को रिंकू शर्मा पर हमला करके उसे मौत के घाट उतार दिया।