बिहार में जदयू कार्यकर्ता की गोली मारकर हत्या

बिहार के भोजपुर में जनता दल यूनाइटेड (JDU) कार्यकर्ता की गोली मारकर हत्या (Shot dead) कर दी गई। यह घटना कल देर रात हुई। हथियारों से लैस अपराधी लौहार श्रीपाल गांव (Lohar Shripal Village) निवासी धर्मपाल राम के घर में घुसे और उनके सिर में गोली मार दी। धर्मपाल राम की मौके पर ही मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस वहां पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। हत्या से आक्रोशित लोगों ने लगातार 5 घंटे तक आरा-बड़हरा मुख्य मार्ग को जाम रखा। आगजनी कर उन्होंने जमकर प्रदर्शन किया। पुलिस प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी कर हत्यारे की गिरफ्तारी की मांग की। जिला प्रशासन के आश्वासन के बाद ही जाम हटाया जा सका। बड़हरा थाना प्रभारी ने लोगों को हत्यारे की गिरफ्तारी और मुआवजा दिलाने का आश्वासन दिया। इस हत्या से इलाके में सनसनी फैल गई। पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है।