सरकार ने ट्विटर पर कसी लगाम

26 जनवरी को दिल्ली में हुई हिंसा में (Violence in Delhi on 26 January) ट्विटर की भूमिका (Role of Twitter) पर सरकार ने लगाम कसी है (Govt puts control)। इस मुद्दे पर सरकार और ट्विटर के बीच एक बैठक हुई है। भारत सरकार के सूचना मंत्रालय के सचिव और ट्विटर के वाइस प्रेसिडेंट जिम बेकर के बीच हुई इस बैठक में सरकार की ओर से दिल्ली में ट्रैक्टर रैली के दौरान हुई हिंसा में ट्विटर की भूमिका पर आपत्ति दर्ज की गई है।

सूचना मंत्रालय के सचिव ने इस मुद्दे पर ट्विटर से खूब सवाल-जवाब किए और उसे कड़े निर्देश जारी किए। इसके बाद ट्विटर खालिस्तान समर्थित सामग्री, किसान जनसंहार का हैशटैग और कई पाकिस्तानी ब्लॉग को हटाने पर राजी हो गया है।

भारत सरकार ने आदेश जारी किया कि ट्विटर ‘किसान नरसंहार’ से संबंधित हैशटैग और खालिस्तान समर्थित खातों को तुरंत बंद करे। सरकार की ओर से कहा गया कि जिस तरह से ट्विटर आधिकारिक तौर पर फर्जी, असत्यापित, गुमनाम और स्वचालित खातों को चलाने की अनुमति देता है, उससे ट्विटर पर विश्वास करना मुश्किल हो गया है।