![Education delhi](https://www.news15.in/wp-content/uploads/2021/02/Education-delhi-696x464.jpg)
दिल्ली के स्कूलों में (Schools in Delhi) नर्सरी दाखिला प्रक्रिया (Nursery Admission Process) 18 फरवरी से शुरू हो जाएगी (start from 18 February)। दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने इसके लिए तिथियों की घोषणा कर दी है। शिक्षा निदेशालय के अनुसार, नर्सरी दाखिले की प्रक्रिया 31 मार्च 2021 तक पूरी कर ली जायेगी।
राजधानी दिल्ली में नर्सरी दाखिले के लिए जारी आदेश के मुताबिक 17 फरवरी को इसके लिए दिशा-निर्देश जारी किए जाएंगे। उसके बाद 18 फरवरी से फॉर्म भरने शुरू हो जाएंगे जो 4 मार्च तक चलेंगे। पंजीकरण करने के बाद 20 मार्च को पहली एडमिशन लिस्ट जारी की जाएगी। पहली लिस्ट के बाद यदि सीटें बचती हैं तो 25 मार्च को दूसरी एडमिशन लिस्ट जारी की जाएगी।
नर्सरी दाखिले के लिए दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने निजी स्कूलों के प्रधानाचार्यों और प्रबंधन समिति के साथ हुई बैठक के बाद कहा था कि दिल्ली में जल्द ही आगामी शैक्षणिक सत्र 2021-22 के लिए नर्सरी स्कूलों में दाखिले की प्रक्रिया शुरू की जाएगी। इस पर अमल करते हुए आज दिल्ली सरकार ने तिथियों की घोषणा कर दी है।