![UP school](https://www.news15.in/wp-content/uploads/2021/02/UP-school-696x497.jpg)
आज उत्तर-प्रदेश (Uttar Pradesh) में प्रशासन के निर्देश पर कक्षा 6 से 8 तक के लिए स्कूल खुल गए हैं। इस दौरान कोरोना प्रोटोकॉल (Corona protocol) का सख्ती से पालन करवाया जाएगा। निजी से लेकर सरकारी स्कूलों (Government schools) में एक दिन पहले मंगलवार से ही तैयारियां शुरू हो गई थीं। सैनिटाइजेशन, मास्क, सोशल डिस्टेंसिंग (Sanitization, mask, social distancing) के साथ ही सफाई का भी विशेष ध्यान रखा जा रहा है। कई स्कूलों में बच्चों के उत्साहवर्धन के लिए खास इंतजाम भी किए जा रहे हैं।
सभी ब्रांचों में कक्षा 6 से 8 तक की कक्षाएं लगेंगी। प्रवक्ता ऋषि खन्ना के अनुसार सीनियर सेक्शन के प्री बोर्ड एग्जाम चल रहे हैं। ऐसे में फिलहाल जूनियर कैम्पस ही शुरू होंगे। इनमें जॉपलिंग रोड, अलीगंज द्वितीय, राजेन्द्र नगर द्वितीय और राजाजीपुरम द्वितीय कैम्पस शामिल हैं। परिसर में कोविड हेल्प डेस्क भी स्थापित किए गए हैं।