भारत सरकार के आदेश के बाद ट्विटर ने बंद किए 500 अकाउंट

भारत सरकार के आदेश के बाद (After the order of Govt of India) ट्विटर ने 500 अकाउंट बंद कर दिए हैं (Twitter closed 500 Accounts)। 26 जनवरी पर दिल्ली में हुई हिंसा के बाद भारत सरकार ने ट्विटर को 1178 अकाउंट बंद करने के लिए कहा था। इसी के चलते यह कार्रवाई की गई है।

दरअसल 26 जनवरी को किसान ट्रैक्टर रैली के दौरान हुई हिंसा के बाद भारत सरकार को जानकारी मिली थी कि इसके लिए खालिस्तान और पाकिस्तान समर्थक ट्विटर अकांउटों का इस्तेमाल किया गया था। इनके द्वारा किसान आंदोलन के नाम पर भ्रामक और भड़काऊ खबरें फैलाने का आरोप है। इसके बाद माइक्रो ब्लॉगिंग साइट ट्विटर ने नियमों का उल्लंघन करने वाले 500 अकाउंट को पूरी तरह से बंद कर दिया है। इसके अलावा कई अकांउटों से गलत सूचनाओं को हटा दिया गया है तथा विवादित हैशटैग डालने पर भी कार्रवाई की जा रही है।

वहीं ट्विटर ने किसी भी मीडिया संस्थान, पत्रकार, सामाजिक कार्यकर्ता और नेताओं के अकाउंट पर कोई कार्रवाई नहीं की है, क्योंकि भारतीय कानून के अनुसार ‘अभिव्यक्ति की आजादी’ के अंतर्गत उन्हें अपनी बात कहने का पूर्ण अधिकार है।