उत्तराखंड त्रासदी में 32 शव बरामद, बचाव कार्य जारी

उत्तराखंड के चमोली में (Chamoli of Uttarakhand) रविवार को ग्लेशियर टूटने से हुई त्रासदी में अब तक 32 शव बरामद हो चुके हैं (32 dead bodies found)। तपोवन की सुरंग में अभी भी एनटीपीसी के बहुत से मजदूरों के फंसे होने की आशंका है। बचाव कार्य में आटीबीपी, एनडीआरएफ, एसडीआरएफ और अन्य टीमें लगी हुई हैं।

सुरंग में जलस्तर बढ़ने से बचाव अभियान में रूकावट आ रही है। मिट्टी निकालने के लिए जेसीबी मशीनें लगातार काम कर रही हैं। यह सुरंग लगभग 180 मीटर लंबी है। अभी तक 130 मीटर अंदर मिट्टी को निकाला जा चुका है। अब 50 मीटर और खुदाई की जाएगी, ताकि वहां फंसे हुए लोगों को बाहर निकाला जा सके।

सुरंग में फंसे लोगों को ढूंढ़ने के लिए ड्रोन कैमरों के साथ लेजर इमेजिंग का इस्तेमाल किया जा रहा है। इसके अलावा नौसेना के मरीन कमांडो का दस्ता भी वहां पहुंच चुका है। सभी लोग फंसे हुए मजदूरों के बाहर निकलने का इंतजार कर रहे हैं।