पुरानी दिल्ली के सदर बाजार में बिल्डिंग ढही

आज दिल्ली में एक बिल्डिंग ढहने की खबर आ रही है (Building collapsed)। यह घटना पुरानी दिल्ली के सदर बजार इलाके में हुई (Sadar Bazaar of Old Delhi)। आज सुबह लगभग 10 बजकर 20 मिनट पर यहां एक बिल्डिंग टूट कर गिर गई। इस घटना में 5 लोग मलबे में दब गए। दमकल विभाग के मुताबिक सभी को बाहर निकाल लिया गया है।

पुरानी दिल्ली एक भीड़-भाड़ वाला इलाका है। यहां सदर बाजार के कुरैशी नगर के चरखी वाली गली में एक बिल्डिंग अचानक भरभरा कर गिर गई। इससे पूरे इलाके में शोरगुल मच गया। तुरंत पुलिस और दमकल विभाग को इसकी सूचना दी गई। सूचना पाते ही दमकल की 6 गाड़ियां मौके पर पहुंच गईं। पता चला कि बिल्डिंग के नीचे 5 लोग दबे पडे हैं। इसके बाद तुरंत राहत एवं बचाव कार्य शुरू किया गया। दमकल के अधिकारियों ने बताया कि घायलों में से 3 की हालत बेहद गंभीर है, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है।