
राज्यसभा में सदन की कार्यवाही के दौरान आज प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी भावुक हो उठे (PM Modi get emotional in Rajyasabha)। दरअसल आज राज्यसभा में कांग्रेस सांसद गुलाम नबी आजाद का कार्यकाल समाप्त हो रहा है (Tenure of Gulab Nabi Azad ends today)। वे पीएम मोदी के काफी अच्छे मित्र हैं। उनके साथ बिताए गए समय को याद कर प्रधानमंत्री काफी भावुक हो गए और उनकी आंखों से आंसू छलक आए।
कांग्रेस सांसद गुलाम नबी आजाद की पीएम मोदी ने काफी तारीफ की। जम्मू-कश्मीर में हुए एकआतंकी हमले की घटना का जिक्र करते हुए पीएम मोदी ने कहा, ”उस समय गुलाम नबी आजाद जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री थे और मैं गुजरात का मुख्यमंत्री था। हम दोनों की बहुत गहरी दोस्ती थी। उस समय गुजरात के यात्री जम्मू-कश्मीर घूमने गए हुए थे और आतंकियों ने उन पर हमला कर दिया था, जिसमें आठ लोग मारे गए थे। सबसे पहले गुलाम नबी जी ने मुझे फोन किया था। उस समय वे फोन पर काफी रो रहे थे। राजनीति में एक दूसरे पर पलटवार चलता रहता है, लेकिन एक मित्र होने के नाते मैं उनका बहुत आदर करता हूं।”
आज राज्यसभा में इस बात का जिक्र करते हुए पीएम मोदी काफी भावुक हो गए। उनकी आंखों में आंसू भर आए। वे सुबकियां ले रहे थे। इसके बाद पूरी संसद एकदम खामोश हो गई। फिर पीएम मोदी ने पानी पिया और अपने आप को संभाला। आज कांग्रेस सांसद गुलाम नबी आजाद समेत चार सदस्यों की विदाई हो रही है। इनमें शमशेर सिंह, मोहम्मद फयाज और नाजिर अहमद शामिल हैं।