प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने की किसानों से आंदोलन खत्म करने की अपील

दिल्ली में कृषि कानून (Agricultural law) के खिलाफ चल रहे आंदोलन को सवा दो महीने हो गए हैं। राज्यसभा (Rajya Sabha) में राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद (President Ramnath Kovind) के अभिभाषण पर जवाब देते हुए आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने कहा कि सदन में किसान आंदोलन पर भरपूर चर्चा हुई है। ज्यादा से ज्यादा समय में जो बातें बताई गई हैं वो किसान आंदोलन के संबंध में ही हैं। किस बात को लेकर आंदोलन है, उस पर सब मौन रहे। जो मूलभूत बात है, अच्छा होता कि उस पर भी चर्चा होती। उन्होंने कहा कि किसान आंदोलन पर राजनीति हावी हो रही है। विपक्ष ने इस मुद्दे पर अचानक से यू-टर्न ले लिया है। पीएम मोदी ने किसानों से आंदोलन खत्म करने की अपील की है।

किसान आंदोलन पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, ”खेती की मूलभूत समस्या क्या है, उसकी जड़ कहां है। मैं आज पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण जी की एक बात बताना चाहता हूं। वो छोटे किसानों की दयनीय स्थिति पर हमेशा चिंता करते थे।” उन्होंने कहा, ”कृषि सुधारों की बात करने वाले अचानक से पीछे हट गए। पहले की सरकारों की सोच में छोटा किसान था क्या? अब हम चुनाव आते ही एक कार्यक्रम करते हैं कर्जमाफी के लिए। यह वोट का कार्यक्रम है या कर्जमाफी का? यह हिन्दुस्तान का नागरिक भली भांति जानता है।”