
26 जनवरी को किसानों की ट्रैक्टर रैली (Farmers Tractor Rally) में हुई हिंसा की जांच कर रही दिल्ली पुलिस (Delhi Police) की क्राइम ब्रांच को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। दिल्ली पुलिस ने 100 किलोमीटर से ज्यादा दूरी तक पीछा करने के बाद आरोपी सुखदेव सिंह (Sukhdev Singh) को चंडीगढ़ से गिरफ्तार कर लिया। इसके बाद दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच की टीम आरोपी को दिल्ली ले आई है। सुखदेव सिंह पर 50,000 रुपये का ईनाम घोषित किया गया था।
दिल्ली पुलिस ने पंजाबी अभिनेता दीप सिद्धू (Actor Deep Sidhu) पर एक लाख रुपये का ईनाम घोषित कर रखा है। उसके अलावा गुरजोत सिंह, गुरजंत सिंह (Gurjot Singh, Gurjant Singh) पर भी 1-1 लाख रुपये का ईनाम रखा गया था। वहीं सुखदेव सिंह, बूटा सिंह, जजबीर सिंह और इकबाल सिंह पर 50-50 हजार रुपये का ईनाम रखा गया था।
आपको बता दें कि हिंसा की जांच के लिए दिल्ली पुलिस ने एक स्पेशल टीम बनाई है। इस टीम की अगुवाई जॉइंट कमिश्नर बी.के. सिंह कर रहे हैं, जबकि डीसीपी जॉय, भीष्म सिंह, मोनिका भारद्वाज भी इस टीम में शामिल हैं। हिंसा में शामिल कई संदिग्धों की तस्वीरें भी दिल्ली पुलिस ने जारी की हैं, उनकी पहचान की कोशिश की जा रही है। राजधानी में लाल किले समेत अन्य जगहों पर गणतंत्र दिवस के दिन उत्पात करने के आरोप में 120 से ज्यादा लोगों को अब तक गिरफ्तार किया गया है।