
उत्तराखंड (Uttarakhand) में कुदरती आफत (Natural disaster) ने एक बार फिर अपना कहर बरपाया है। कल यहां चमोली (Chamoli) में ग्लेशियर टूटने (Glacier Breakdown) से तबाही मच गई। इस हादसे में अब तक 14 लोगों की मौत (14 people died) हो चुकी है। करीब 170 लोगों के अभी भी लापता होने की आशंका है। इस हादसे में तपोवन का पावर प्रोजेक्ट तबाह हो गया है। कल आईटीबीपी (ITBP) के जवानों ने एक सुरंग में फंसे 12 लोगों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया था। वहीं, दूसरी सुरंग में अब भी करीब 30 लोगों के फंसे होने की आशंका है। वहां से मलबा हटाने का काम जारी है। हादसे में जान गंवाने वाले लोगों के परिजनों के लिए राज्य और केंद्र सरकार ने मुआवजे की घोषणा की है। राज्य सरकार चार लाख और केंद्र सरकार दो लाख रुपए की सहयोग राशि देगी। राहत और बचाव कार्य लगातार जारी है।