
बिहार के मुजफ्फरपुर जिले (Muzaffarpur District) में दो युवकों की हत्या का मामला सामने आया है। यह घटना जिले के अहियापुर थाना क्षेत्र (Ahiyapur Police Station Area) का है, जहां कल दो शव मिलने से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई (Sensation spread in the area)। मिली जानकारी के अनुसार दोनों मृतक युवक आपस में ममेरे और फुफेरे भाई हैं।
दोनों मृतक अहियापुर थाना क्षेत्र के बाड़ा जगन्नाथ में रहने वाले राजू पासवान के बेटे और भांजे हैं। इनके नाम दीपक और राजा हैं, जिनके शव लावारिश हालत में अलग-अलग इलाके में मिले। वहाँ के लोगों ने पुलिस को इस बात की सूचना दी। सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए एसकेएमसीएच भेज दिया।
राजू पासवान ने बताया कि उनके बेटे और भांजे के साथ कुछ दिनों पूर्व तेज़ बाइक चलाने को लेकर विवाद हुआ था, जिसके बाद पुलिस द्वारा आरोपी की बाइक को जब्त भी किया गया था। बुधवार रात पड़ोस में ही रहने वाला आरोपी दोनों को जन्मदिन की पार्टी में बुलाकर ले गया था। उसके बाद दोनों की हत्या की खबर मिली।